gay partner kaise dunde गे पार्टनर कैसे ढूंढे
आज मैं आपको गे पार्टनर ढूंढने के तरीके बताऊंगा। गे पार्टनर ढूंढने के बहुत सारे तरीके हैं। आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके अपने लिए गे पार्टनर ढूंढ सकते हैं। यहां पर मैं आपको जो भी तरीका बताऊंगा वह सभी तरीके गे पार्टनर को ढूंढने के काम आते हैं । यह सभी तरीके पॉपुलर हैं। प्रत्येक व्यक्ति के गे पार्टनर ढूंढने का तरीका अलग हो सकता है । लेकिन यहां पर मैं वही तरीका बताऊंगा जो कि वास्तव में काम करते हैं । मैं जो भी तरीके आपको बताऊंगा वह तरीके लोगों के द्वारा आजमाए हुए हैं।
रियल गे पार्टनर ढूंढने का पहला तरीका है Lgbt pride
रियल गे पार्टनर ढूंढने का पहला तरीका है Lgbt pride . बड़े-बड़े शहरों में साल में एक बार या दो बार एलजीबीटी की प्राइड होती है इस एलजीबीटी की प्राइड का पता आप इंटरनेट से और सोशल मीडिया से कर सकते हैं। यदि आप एलजीबीटी कम्युनिटी को ज्वाइन करके रखते हैं तब आपके शहर में होने वाली एलजीबीटी प्राइड का पता चल सकता है। यदि आपको सच में रियल पार्टनर चाहिए तब आपको एलजीबीटी प्राइड में जरूर जाना चाहिए यहीं पर आपको आपका रियल गे पार्टनर मिलेगा ।
यह पार्टनर ढूंढने का दूसरा तरीका है Gay partyes
बड़े-बड़े शहरों में समय-समय पर और सप्ताह के लास्ट दिनों में यह पार्टीयां होती है । इन पार्टीयां में प्रत्येक प्रकार के गे आते हैं । इन पार्टियों में नॉर्मल लोग नहीं होते हैं लगभग सभी एलजीबीटी कम्युनिटी के ही लोग होते हैं। यदि आप रियल पार्टनर की तलाश में है तब आपको इन गे पार्टीयों का पता सोशल मीडिया से और इंटरनेट से करके इन पार्टी में जा सकते हैं।
गे पार्टनर ढूंढने का तीसरा तरीका है Rainbow braslet / rainbow ring
रेनबो ब्रेसलेट और रेनबो रिंग एलजीबीटी कम्युनिटी का संकेत होता है। आप अपने हाथ में रेनबो ब्रेसलेट या रेनबो रिंग पहन सकते हैं जो की एलजीबीटी कम्युनिटी को दर्शाता है । यदि कोई एलजीबीटी कम्युनिटी से होगा तो वह तुरंत आपको पहचान लेगा।
गे पार्टनर ढूंढने का चौथा तरीका है एलजीबीटी एप्लीकेशन और वेबसाइट
इसके अलावा आप डे पार्टनर को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का , डेटिंग वेबसाइट का , डेटिंग एप्लीकेशन का और एलजीबीटी कम्युनिटी की वेबसाइट और एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं इससे भी आप गे पार्टनर ढूंढ सकते हैं।